दूसरी शादी का विरोध किया तो महिला से मारपीट, बहन से की अश्लील हरकत
महिला की जान बचाने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य, पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
बरेली।बहेड़ी Court marriage कर अपने पति के साथ वर्षों से रह रही एक महिला को उस वक्त बुरी तरह पीटा गया, जब वह अपने पति की दूसरी शादी का विरोध करने उसके गांव पहुंची। महिला का आरोप है कि उसके पति के परिजनों ने उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की और उसकी छोटी बहन के साथ अश्लील हरकत की। एक युवक ने हथियार से हमला भी किया, जिसमें महिला बाल-बाल बची।
पीड़िता (निवासी उत्तराखंड) के मुताबिक, उसने लगभग आठ साल पहले बहेड़ी थाना क्षेत्र के एक युवक से कोर्ट मैरिज की थी और दोनों रुद्रपुर में साथ रह रहे थे। कुछ दिन पहले युवक गांव आया और फोन बंद कर लिया। जानकारी करने पर महिला को पता चला कि उसने दूसरी शादी कर ली है।
11 अप्रैल को महिला पुलिस के साथ पति के घर पहुंची तो वहां दूसरी पत्नी भी मौजूद थी। विरोध करने पर युवक ने मारपीट की। 19 अप्रैल को महिला अपनी बहन, मकान मालकिन और जिला पंचायत सदस्य के साथ समझौता कराने दोबारा गांव गई, तो वहां आरोपी घर पर नहीं था। आरोप है कि तभी उसके परिजनों ने महिला से गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी।
महिला की बहन के साथ अभद्रता की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। एक आरोपी ने तमंचा और दूसरे ने तलवार निकाल ली। महिला ने 112 पर कॉल की, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।
महिला ने थाना बहेड़ी में नामजद तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि पूरी घटना का वीडियो मौजूद है और आरोपियों ने उसके शादी से जुड़े दस्तावेज भी छीन लिए हैं।
---
अगर आप चाहें तो इसे ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल या प्रिंट एडिशन में पब्लिश करने के लिए और एडिट कर सकते हैं। आपको बाइट या हेडलाइन में कोई विशेष एंगल चाहिए तो बताइए, मैं उसमें
भी मदद कर सकता हूँ।
एक टिप्पणी भेजें