News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

दहेज के लालच में विवाहिता का गर्भपात, पति बोला- तू पैर की जूती है, मैं दूसरी शादी करूंगा

दहेज के लालच में विवाहिता का गर्भपात, पति बोला- तू पैर की जूती है, मैं दूसरी शादी करूंगा


पीड़िता ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, आरोपियों पर FIR दर्ज

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि शादी के कुछ ही महीनों बाद पति, ससुर, सास, देवर और ननद उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गई, जिससे गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया।

पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी मार्च 2024 में किला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक कासिम से हुई थी। मायके पक्ष ने शादी में टाटा पंच कार, लाखों के जेवर और करीब 15 लाख रुपये का खर्च किया था। इसके बावजूद ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे और पांच लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि गर्भावस्था के दौरान उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। हालत गंभीर होने पर मायके पक्ष ने उसे एमखान अस्पताल में भर्ती कराया और इलाज कराया, जिससे उसकी जान बची।

इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि उसका पति कासिम खुलेआम कहता है कि वह अपनी मामा की साली से प्यार करता है और उसी से शादी करेगा। उसने धमकी दी कि "तू तो मेरे पैर की जूती है, मैं तुझसे प्यार नहीं करता।"

देवर ने भी पीड़िता को धमकी दी कि वह उसके भाइयों को रास्ते में मरवा देगा। पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा है, ससुराल वाले कभी भी कोई बड़ी वारदात कर सकते हैं।

पीड़िता ने थाना प्रेमनगर में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है और उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।



---


अगर आप चाहें तो इसे अपने न्यूज़ पोर्टल VNN - Vikas News Network पर पब्लिश कर सकते हैं। हेडलाइन, फोटो कैप्शन, सोशल मीडिया पोस्ट आदि के लिए 

भी मदद चाहिए तो बताइए।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें