विद्युत लाइन दुरुस्त कर रहे संविदा कर्मी पर हमला, मोबाइल तोड़ा, दी जान से मारने की धमकी
सीबीगंज क्षेत्र में दबंगों ने सरकारी कार्य में डाली बाधा, पुलिस में नामजद तहरीर
बरेली। सीबीगंज थाना क्षेत्र के बलरऊ आजमपुर गांव में शनिवार रात तेज आंधी के बाद क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन दुरुस्त कर रहे संविदा लाइनमैन पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि लाइनमैन से मारपीट करते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ डाला और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के संबंध में पीड़ित शिवकुमार पुत्र नत्थूलाल, संविदाकर्मी, 33/11 केवी उपकेंद्र सीबीगंज ने बताया कि वह अपने सहयोगियों राकेश कुमार (टीजी-2) व राजदेव राय के साथ सुबह से ही तूफान के कारण खराब हुई बिजली लाइन को दुरुस्त करने में लगे थे। शाम करीब 8:25 बजे वह बलरऊ आजमपुर में जय सिंह प्रधान के घर के पास फीडर लाइन की जांच कर रहे थे, तभी पल्सर मोटरसाइकिल (UP 21 BB 0109) सवार तीन युवकों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी।
जब शिवकुमार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। इसी दौरान अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीनों युवक शिवकुमार से मारपीट कर रहे थे। आरोपियों ने पीड़ित का मोबाइल भी तोड़ दिया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जाते समय आरोपी अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए।
सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान एक आरोपी की पहचान गंगाधर पुत्र चौखेलाल के रूप में हुई, जो अपने भाई और एक अन्य व्यक्ति के साथ वारदात में शामिल था। पीड़ित ने सीबीगंज थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें