News Breaking
Live
wb_sunny Jul, 9 2025

बरेली में दिनदहाड़े लूट की वारदात, शादी में जा रही महिला से झपटा कुंडल बाइक सवार बदमाशों ने अहलादपुर चौकी के पास दिया वारदात को अंजाम, महिला घायल

बरेली में दिनदहाड़े लूट की वारदात, शादी में जा रही महिला से झपटा कुंडल बाइक सवार बदमाशों ने अहलादपुर चौकी के पास दिया वारदात को अंजाम, महिला घायल


बरेली।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक महिला को दिनदहाड़े निशाना बना डाला। शादी समारोह में जा रही महिला के कान से झपटा मारकर कुंडल छीन लिए और बदमाश मौके से फरार हो गए।

वलीनगर, नवाबगंज निवासी नंदी देवी अपने बेटे अनिल पटेल के साथ रिश्तेदार की शादी में जा रही थीं। जैसे ही वे अहलादपुर चौकी के पास पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार दो युवक अचानक उनके पास पहुंचे और झपट्टा मारकर कान के कुंडल खींच लिए।

इस दौरान नंदी देवी के कान में गहरी चोट आई और वह चीख पड़ीं। उनके बेटे अनिल ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी तेज रफ्तार में भाग निकले।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इज्जतनगर थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई है और पुलिस लूट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है।




Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें