"हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" अभियान का शुभारंभ — जिलाधिकारी ने बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि
बरेली। कलेक्ट्रेट सभागार में आज संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी बाबा साहब को नमन किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता के अमृत काल में डॉ. अंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय "हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान" अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान जनजागरूकता एवं संविधान के प्रति सम्मान को समर्पित रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला पंचायत, तहसीलों, विकास खंडों, क्षेत्र पंचायतों और ग्राम सभाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विद्यालयों में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी और प्रार्थना सभा के उपरांत संविधान की मूलभूत बातें, निर्माण प्रक्रिया, मौलिक अधिकार व कर्तव्यों, राज्य के नीति निदेशक तत्वों तथा नवीन संशोधनों पर आधारित क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
संविधान का सम्मान, सच्ची श्रद्धांजलि
डीएम ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना, जो कि इसकी आत्मा है, उसका अनुसरण करना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें और आमजन के लंबित कार्यों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
शिक्षा को बताया परिवर्तन का सबसे बड़ा हथियार
अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन भर शिक्षा को सर्वोपरि माना। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकता है। उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विषमताओं को दूर करने के लिए शिक्षा को मूलमंत्र बताया।
संविधान से मिलती है ताकत: नगर मजिस्ट्रेट
नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार और कर्तव्य हमें न केवल जागरूक बनाते हैं, बल्कि सामाजिक समानता और भाईचारे की भावना भी उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने दलितों, वंचितों, महिलाओं और शोषित वर्गों को सशक्त बनाने का कार्य किया।
उपस्थित अधिकारीगण
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण तथा मीडिया प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें