फरार गौ-तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली पुलिस ने बरामद किए तमंचा, स्कूटी और गौकशी के औजार
बरेली। बारादरी पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे एक शातिर बदमाश को रविवार रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बारादरी थाना क्षेत्र के कसाई टोला निवासी कासिम उर्फ सानू सफेद रंग की स्कूटी से भरतौल रोड की ओर जा रहा है और किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने भरतौल रोड पर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने स्कूटी छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, सफेद रंग की स्कूटी, एक लोहे का बाका, दो छुरियां, तीन रस्सियां और चार प्लास्टिक की बोरियां बरामद की हैं। बरामद सामग्री को गौकशी में प्रयुक्त होने वाला बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को बारादरी के मोहल्ला कटरा चांद खां में वसीम नामक व्यक्ति के घर प्रतिबंधित गौवंश काटे जाने की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। तभी से आरोपी कासिम फरार चल रहा था।
पुलिस ने घायल कासिम को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज शुरू कराया है। वहीं, मुठभेड़ और अवैध हथियार रखने के मामले में उसके खिलाफ नया मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ पहले से बारादरी और कोतवाली थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एक टिप्पणी भेजें