News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

दिल्ली की युवती ने बरेली के युवक को शादी और नौकरी का झांसा देकर ठगे 4.5 लाख, विरोध करने पर फर्जी रेप केस में फंसाकर भिजवाया जेल

दिल्ली की युवती ने बरेली के युवक को शादी और नौकरी का झांसा देकर ठगे 4.5 लाख, विरोध करने पर फर्जी रेप केस में फंसाकर भिजवाया जेल


बरेली।
एक युवक के साथ ठगी और षड्यंत्र की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली की एक युवती और उसके परिवार ने युवक को पहले शादी और नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगे, फिर जब युवक ने सच सामने आने पर विरोध किया, तो उसे झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसा दिया गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में युवती समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के फरीदापुर इनायत खां निवासी सुरेश की मुलाकात रामपुर में एक शादी समारोह के दौरान दिल्ली की आरती नामक युवती से हुई थी। आरती ने खुद को दिल्ली पुलिस में तैनात बताया और कहा कि उसका पैतृक गांव रामपुर जिले के मिलक थाना क्षेत्र में है। जल्दी ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रिश्ता तय हो गया।

आरती और उसके परिजनों ने सुरेश को दिल्ली बुलाकर परिवार से मिलवाया और कहा कि उनके ऊंचे संपर्कों से सुरेश की सरकारी नौकरी लगवा देंगे। इसी झांसे में सुरेश ने आरती को 2 लाख रुपये के जेवरात, महंगे कपड़े और एक आईफोन दिया। इसके अलावा नौकरी लगवाने के नाम पर 2.5 लाख रुपये नकद भी लिए गए।

भयानक मोड़ तब आया जब कुछ समय बाद सुरेश को पता चला कि आरती न तो पुलिस में है, न ही उसका कोई सरकारी संपर्क है। जब सुरेश ने शादी से इनकार कर अपने पैसे वापस मांगे, तो आरती और उसके परिजन आगबबूला हो गए। उन्होंने सुरेश से और 5 लाख रुपये की मांग की। मना करने पर वे सुरेश के घर पहुंच गए और गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने लगे। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए, तब जाकर आरोपी वहां से भागे।

फिर रची गई झूठी साजिश

इस घटना के बाद युवती ने सुरेश के खिलाफ दिल्ली में फर्जी रेप का केस दर्ज करा दिया, जिससे सुरेश को जेल की हवा खानी पड़ी। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि यह एक संगठित गैंग है, जो भोले-भाले युवकों को प्रेम, शादी और नौकरी का लालच देकर फंसाता है, फिर उन्हें कानूनी जाल में उलझाकर लूट लेता है।

आईजी से की गई शिकायत पर दर्ज हुआ केस

सुरेश के भाई ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। जांच के आदेश के बाद आरती, उसकी मां कलावती, बहन रजनी, भाई राकेश, बहनोई कपिल, चाचा राजेंद्र, अजय सैनी और मुकेश के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें