बरेली: ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज में डूबे शिक्षक पांच दिन से लापता, पत्नी की भावुक अपील - "जानू, प्लीज घर आ जाओ"
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के त्रिलोक विहार कॉलोनी निवासी प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पुष्पेंद्र गंगवार बीते पांच दिनों से लापता हैं। परिजनों और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। शिक्षक की पत्नी जयश्री गंगवार का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पति से घर लौटने की अपील करती नजर आ रही हैं।
जयश्री ने वीडियो में कहा, "प्लीज जानू, जहां कहीं भी हो, घर लौट आओ। मैं और बच्चे तुम्हारा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तुम ही कहते थे कि एक अकेली औरत का समाज में जीना कितना मुश्किल होता है, फिर मुझे यूं अकेला छोड़कर क्यों चले गए?"
परिजनों के अनुसार पुष्पेंद्र बुधवार शाम घर से बिना किसी को बताए निकल गए थे और अब तक वापस नहीं लौटे हैं। खास बात यह है कि वह अपना मोबाइल फोन भी घर पर छोड़ गए हैं, जिससे उनकी तलाश और मुश्किल हो गई है।
इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और हर संभावित जगह पर उनकी तलाश की जा रही है। पुष्पेंद्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा ऑनलाइन गेमिंग की लत के चलते भारी कर्ज में डूब गया था और इसी तनाव में वह घर से चले गए।
बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र गंगवार मझगवां ब्लॉक के बसंतपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। उनके लापता होने से न केवल उनका परिवार, बल्कि स्कूल स्टाफ और स्थानीय शिक्षक समुदाय भी बेहद परेशान है। सोशल मीडिया पर उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
---
अगर आप चाहें तो मैं इसे आपकी वेबसाइट के फॉर्मेट में भी सेट कर सकता हूँ, और इसका थंबनेल या वीडियो क्लिप भी
बना सकता हूँ। बताएं?
एक टिप्पणी भेजें