शादी के दो महीने बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
बरेली। जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज दो महीने बाद एक 18 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह मामला सिरौली थाना क्षेत्र के गांव गौरी शंकर गुलरिया निवासी राकेश की बहन निर्देश की आत्महत्या से जुड़ा है।
निर्देश की शादी दो महीने पहले बड़े धूमधाम से बरेली कैंट क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी बृजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद परिवार वालों ने बेटी की खुशहाल जिंदगी के सपने देखे थे, लेकिन अचानक आई उसकी मौत की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
कमरे में फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर शाम निर्देश ने अपने ससुराल स्थित कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पति बृजेश ने मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही निर्देश के परिजन मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है।
मानसिक तनाव से जूझ रही थी निर्देश
मृतका के भाई राकेश का कहना है कि शादी के कुछ ही दिन बाद निर्देश की मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। वह हमेशा तनाव में रहने लगी थी। परिजनों के मुताबिक गांव के लोग इसे 'ऊपरी हवा' बता रहे थे, लेकिन सच्चाई कुछ और ही नजर आ रही है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने निर्देश की बिगड़ती हालत को गंभीरता से नहीं लिया। अगर समय रहते उसका इलाज कराया जाता या ध्यान दिया जाता, तो शायद आज उनकी बहन जिंदा होती।
---
पुलिस कर रही है जांच
थाना सिरौली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।
---
फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी की जुबान पर एक ही सवाल है — आखिर निर्देश की मौत के पीछे सच्चाई क्या है?
---
अगर आप चाहें तो इसे मैं न्यूज़ पेपर, वेबसाइट, या सोशल मीडिया के लिए अलग-अलग स्टाइ
ल में भी तैयार कर सकता हूं। बताएं क्या चाहिए?
एक टिप्पणी भेजें