बिशारतगंज: जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में भीषण धमाका, बॉयलर फटने से लगी आग, तीन मजदूर झुलसे
फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी, पांच सौ मीटर दूर जा गिरी बॉयलर की कैप, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
बरेली। बिशारतगंज क्षेत्र में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। आंवला-अलीगंज रोड किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट (एसएनजे बॉयो प्रोडक्ट) में अचानक जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया। धमाका इतना तेज था कि बॉयलर की लोहे की कैप करीब 500 मीटर दूर जाकर गिरी। हादसे के बाद प्लांट में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी और दहशत फैल गई।
तीन मजदूर झुलसे, दो की हालत गंभीर
हादसे में तीन मजदूर झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रायल के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा था। इसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन के लोग और स्टाफ मौके से फरार हो गए।
पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग
सूचना मिलने पर आंवला और बरेली से फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रशासन और अधिकारी मौके पर
घटना की सूचना पर SDM, ADM समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। ADM प्रशासन ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है। शुरुआती जानकारी में लापरवाही की बात सामने आ रही है। घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है।
एक टिप्पणी भेजें