भाजयुमो की बैठक में बनी रणनीति, 10 मई को बरेली की सड़कों पर गूंजेगी बाइक रैली
बरेली। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की जिला और महानगर स्तरीय संयुक्त बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय बरेली में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय की गई। खासतौर से 10 मई को निकाली जाने वाली भव्य बाइक रैली को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमन सक्सेना ने की, जबकि मुख्य अतिथि भाजयुमो की प्रदेश मंत्री अंजली चौहान रहीं। बैठक में आगामी योजनाओं की समीक्षा की गई और संगठन विस्तार को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।
रैली में दिखेगी युवा शक्ति
भाजयुमो की यह बाइक रैली भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौराहों — चौकी चौराहा, पटेल चौक, घंटाघर, धर्मकांटा होते हुए शहीद पंकज अरोरा चौक पर समाप्त होगी।
रैली में 800 से अधिक बाइक और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है। हर मंडल से कम से कम 100 बाइक लाने का लक्ष्य रखा गया है।
एक राष्ट्र-एक चुनाव पर संवाद
बैठक में 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' विषय पर भी चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने इसे समय की जरूरत बताते हुए युवाओं से इसके बारे में जागरूकता फैलाने की अपील की।
बैठक में मुकेश राजपूत, ऋषभ बेनीवाल, नीतीश, सुमित सैनी, दिव्यांश, अमनदीप सक्सेना, मुकुल अग्रवाल, रजत भसीन, सौरभ, द्रोणाचार्य, हिमांशु एवं मीडिया प्रभारी अखिल अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें