बरेली कॉलेज में बवाल: जूलॉजी प्रैक्टिकल में कम नंबर मिलने पर ABVP ने किया घेराव, बुधवार को दिखाई जाएंगी कॉपियां
छात्रों ने नंबरों की जांच की उठाई मांग, विभागाध्यक्ष के आश्वासन पर माने छात्र
बरेली। बरेली कॉलेज के जूलॉजी विभाग में सोमवार को उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब बीएससी के छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा में कम अंक मिलने पर नाराज़गी जताई। छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के नेतृत्व में विभाग का घेराव किया और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ABVP से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रैक्टिकल नंबरों में गड़बड़ी की गई है और मेहनत करने के बावजूद कई छात्रों को बेहद कम अंक दिए गए हैं।
सूचना मिलने पर विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता सिंह और डॉ. राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। विभागाध्यक्ष ने छात्रों को समझाते हुए भरोसा दिलाया कि बुधवार को सभी छात्रों की प्रैक्टिकल कॉपियां विभाग में दिखा दी जाएंगी। अगर नंबरों में कोई गलती पाई जाती है तो सुधार किया जाएगा।
इस दौरान जूलॉजी विभाग की शिक्षिका डॉ. बीनम सक्सेना ने कम नंबरों का कारण छात्रों की कम उपस्थिति को बताया। उन्होंने कहा कि क्लास में 80 छात्रों में से नियमित उपस्थिति मात्र 2-3 छात्रों की ही रहती है, जिसका असर प्रैक्टिकल प्रदर्शन पर पड़ा है।
ABVP की विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव ने विभाग की बात सुनने के बाद प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की। अंत में छात्रों ने विभागाध्यक्ष के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें