Bareilly में अपहरण की सनसनीखेज वारदात,10 साल के मासूम को खेत से उठाकर भागे बदमाश
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची बच्चे की जान, गोरा पुल के पास छोड़कर भागे आरोपी
बरेली। जिले में दिनदहाड़े अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अलीगंज थाना क्षेत्र के हाफिजगंज गांव से खेत में घास काट रहे 10 साल के मासूम योगेश कश्यप का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
बदमाशों ने बच्चे का मुंह कपड़े से बांधकर बाइक पर बैठाया और मीरगंज की तरफ फरार हो गए। मगर गोरा हेमराजपुर पुल के पास बच्चे ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया। बच्चे की चीख सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़ लगा दी। खुद को घिरता देख आरोपी बच्चे को मौके पर ही छोड़कर भाग निकले।
ग्रामीणों की बहादुरी बनी बच्चे की ढाल
बच्चे की चीख और ग्रामीणों की सक्रियता ने अपहरणकर्ताओं की साजिश नाकाम कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
खेत में पानी पीने गया था बच्चा, बन गया शिकार
पीड़ित बच्चे के भाई हरपाल ने बताया कि उसका छोटा भाई योगेश खेत पर घास काट रहा था। प्यास लगने पर वह पास के ट्यूबवेल पर पानी पीने गया। तभी घात लगाए बदमाशों ने उसे दबोच लिया और बाइक से ले भागे।
पुलिस जुटी जांच में, जल्द गिरफ्तारी का दावा
मीरगंज थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि घटना अलीगंज थाना क्षेत्र की है, वहां से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अलीगंज थाना पुलिस ने अपहरण की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें