कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, तीन गिरफ्तार
बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
एक टिप्पणी भेजें