धारदार हथियार से हमला करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार प्रेमनगर पुलिस की कार्रवाई, छूरी व डंडे बरामद
बरेली। प्रेमनगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए हमले के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धारदार हथियार से हमला करने और मारपीट करने के आरोपी तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक छूरी और दो लकड़ी के डंडे बरामद हुए हैं।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बानखाना निवासी अलीम अहमद ने 18 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज भी की। इस मामले में पुलिस ने राशिद स्वां, विक्की, छोटू, सकलैन, कादिर, विलाल, इमरान, बाहरे आलम समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे कुटेशिया फाटक के पास से तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बाहरे आलम पुत्र नसीम खां (38), इमरान पुत्र साबिर खां (42), और सक्तैन फाजिल पुत्र आरिफ स्वां (20) शामिल हैं। तीनों अभियुक्त बानखाना मोहल्ले के निवासी हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक धारदार छूरी और दो डंडे बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 352, 115(2), 131 और विवेचना में बढ़ी धारा 109 व 110 में कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें