अपराधियों पर एसएसपी का बुलडोजर बी क्लास हिस्ट्रीशीट में शामिल किए गए 11 कुख्यात अपराधी, अब तक कुल 53 पर कसा शिकंजा
बरेली। जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को 11 और अपराधियों की बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई। इन बदमाशों पर रंगदारी, डकैती, अवैध शराब निष्कर्षण, गोकशी, स्मैक तस्करी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन आरोप हैं। इन पर अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
जुर्म की जड़ों तक पहुंची पुलिस, बढ़ाई निगरानी
एसएसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुराने व सक्रिय अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगालते हुए उन पर हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। इन अपराधियों की अब हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
यह हैं वो अपराधी जिनकी बी क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई:
कालू उर्फ काला (रोहतापुर, अलीगंज) – अवैध शराब निष्कर्षण के 10 मुकदमे
शाबीन बी उर्फ साबिन (हल्दीपुर, मीरगंज) – रंगदारी और हत्या प्रयास के 8 मुकदमे
मनोज कुमार (नगरिया सादात, मीरगंज) – डकैती व चोरी के 8 मुकदमे
राहत अली (मीर खां बाबर नगर, मीरगंज) – चोरी, नकबजनी व गैंगस्टर के 7 मुकदमे
यशपाल (सिंगरा, मीरगंज) – चोरी व शस्त्र अधिनियम के 7 मुकदमे
जुगेन्द्र पाल सागर (इस्लामनगर उर्फ दलीपुर, सिरौली) – शराब निष्कर्षण व नकबजनी के 7 मुकदमे
मोहम्मद दानिश (नूरीनगर, बहेड़ी) – चोरी व गैंगस्टर के 5 मुकदमे
निजाम (बिशारतगंज) – गोकशी व एनडीपीएस एक्ट के 5 मुकदमे
जाहिद खां उर्फ जाकिर खां (फतेहगंज पूर्वी) – एनडीपीएस व मारपीट के 4 मुकदमे
बाबूराम (याकूबगंज, बहेड़ी) – अवैध शस्त्र निर्माण के 3 मुकदमे
शाकिर (पदारथपुर, बिथरीचैनपुर) – कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के 2 मुकदमे
पहले खोली गई थीं 42 हिस्ट्रीशीट, अब बढ़कर हुईं 53
एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में जिलेभर में अब तक कुल 53 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। इससे पहले 31 बदमाशों और एक आतंकी समेत 42 हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी थीं। अब दोबारा 11 और अपराधियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
जनता की सुरक्षा सर्वोपरि
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें