स्कूल के बहाने घर से निकलीं तीन बहनें, मोबाइल चलाने से मना करने पर घर से भागी थी — पुलिस ने तीनों को सकुशल किया बरामद
बरेली। थाना अलीगंज क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार की तीन नाबालिग बहनें स्कूल जाने के बाद घर नहीं लौटीं। मामला सामने आने पर परिजनों ने थाने में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बहनों को सकुशल बरामद कर लिया।
स्कूल जाने का बहाना बनाकर निकलीं, पहुंच गईं लखनऊ
ग्राम इस्माईलपुर थाना विशारतगंज निवासी नरेन्द्र पाल की तीन बेटियाँ — भावना (16), चांदनी (12) और गौरी (10) — 09 अप्रैल की सुबह प्रताप समाज कल्याण इंटर कॉलेज रुद्रपुर गौटिया, थाना अलीगंज जाने के लिए घर से निकलीं। लेकिन शाम तक जब वे घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने थाना अलीगंज पहुंचकर गुमशुदगी की तहरीर दी।
पुलिस ने मामला गंभीर मानते हुए IPC की धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीमों का गठन कर तलाश शुरू कर दी।
लखनऊ, बरेली और फिर दिल्ली — भावना की प्लानिंग से हैरान पुलिस
जांच में सामने आया कि तीनों बहनें स्कूल न जाकर सीधा आँवला रेलवे स्टेशन पहुंची थीं, जहां से ट्रेन पकड़कर लखनऊ चली गईं। वहाँ से कुछ समय बाद वे बरेली जंक्शन लौटीं। लेकिन इसी दौरान भावना ने अपनी दोनों बहनों को आँवला स्टेशन पर छोड़ कर दिल्ली की ओर ट्रेन पकड़ ली।
सूचना मिलने पर दो बहनें पहले, फिर तीसरी को किया गया बरामद
दिनांक 11 अप्रैल की रात 9:30 बजे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आँवला रोड स्थित मण्डोरा तिराहे से चांदनी और गौरी को सकुशल बरामद किया। जबकि बड़ी बहन भावना की तलाश जारी रही।
अंततः 13 अप्रैल को सुबह 7:04 बजे पुलिस ने आँवला रेलवे स्टेशन के बाहर से भावना पाल को भी सकुशल बरामद कर लिया।
मां की डांट से नाराज होकर बनाया था भागने का प्लान
पूछताछ में भावना ने खुलासा किया कि उसे मोबाइल चलाने को लेकर मां अक्सर डांटती थीं। इसी बात से नाराज होकर उसने अपनी दोनों बहनों को साथ लेकर घर से भागने का निर्णय लिया। हालांकि दोनों छोटी बहनें बार-बार घर लौटने की जिद करती रहीं, जिसके बाद उन्हें आँवला स्टेशन पर छोड़ दिया गया।
पुलिस की तेजी से टली बड़ी अनहोनी
थाना अलीगंज पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से तीनों बहनों की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी। परिवार ने पुलिस की तत्परता के लिए आभार जताया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें