बरेली-पीलीभीत हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, तेज रफ्तार कार ट्रॉली में जा घुसी, तीन लोग गंभीर घायल
बरेली। रविवार देर रात बरेली-पीलीभीत हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गंगाशील कॉलेज के समीप हुआ, जहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सामने चल रही ट्रॉली में पीछे से जा भिड़ी।
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज निवासी टेंट कारोबारी दीपक कुमार अपने दो परिचितों के साथ निजी कार से बरेली की ओर जा रहे थे। रात करीब 1 बजे के आसपास उनकी कार ने ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों व्यक्ति अंदर फंस गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार को काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला गया। तीनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के कारण हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाए जाने के बाद यातायात फिर से सामान्य हुआ।
वहीं, ट्रॉली चालक हादसे के बाद मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें