कालीबाड़ी मंदिर के शिखर पर चढ़ा युवक, 40 मिनट तक मचाया कोहराम, जयकारों के बीच दी कूदने की धमकी
बरेली। रविवार रात बरेली के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सिरफिरा युवक मंदिर के शिखर पर चढ़ गया और करीब 40 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा। जयकारे लगाता युवक कभी नीचे कूदने की धमकी देता, तो कभी भीड़ की ओर देखकर हाथ हिलाता रहा। पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय लोगों और पुलिस की नींद उड़ा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब 10 बजे जब मंदिर की आरती संपन्न हो चुकी थी और कपाट बंद कर दिए गए थे, तभी लोगों की नजर मंदिर की एक चोटी पर खड़े युवक पर पड़ी। उसने गहरे नीले रंग की शर्ट पहन रखी थी और 'जय माता दी' व 'जय श्रीराम' के नारे जोर-जोर से लगा रहा था। उसकी हरकतें इतनी अजीब थीं कि लोग डर और हैरानी में पड़ गए।
सूचना मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से दो सिपाही मंदिर की छत के रास्ते शिखर तक पहुंचे। कई मिनट की समझाइश के बाद रात करीब 11 बजे युवक को सकुशल नीचे उतारा गया।
नीचे उतरते ही उसने फिर हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल युवक को बारादरी थाने की हवालात में रखा गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक कालीबाड़ी इलाके का ही निवासी है और कभी हलवाई, कभी मजदूर तो कभी ई-रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करता है। हाल ही में उसके व्यवहार में काफी बदलाव देखा गया था। लोगों का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से असंतुलित दिख रहा था।
एक टिप्पणी भेजें