खेत पर झोपड़ी में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या,गांव में मची सनसनी
बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के करतोली गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब खेत में सो रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धनपाल (50 वर्ष) पुत्र श्रीराम निवासी करतोली के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनपाल गांव के बाहर स्थित अपने खेत में बनी झोपड़ी में अकेले सो रहा था। देर रात अज्ञात हमलावर खेत में पहुंचे और झोपड़ी में सोते समय उसे गोली मार दी। गोली लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।
सोमवार सुबह जब गांव के कुछ लोग खेतों की ओर निकले तो उन्होंने धनपाल का खून से लथपथ शव देखा। आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फतेहगंज पूर्वी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ससुराल में रह रहा था मृतक
धनपाल मूल रूप से बिलसंडा गांव का रहने वाला था, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपनी ससुराल करतोली गांव में रहकर खेती कर रहा था। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य बिलसंडा गए हुए थे।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटनास्थल से कुछ सुराग भी जुटाए गए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि हत्यारों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें