हरुनगला में आगजनी से तीन झोपड़ियां जलकर हुई नष्ट, 2 गाय और 1 बछड़े की मौत
बरेली।थाना बारादरी के हरुनगला में आज दोपहर करीब 3 बजे कब्रिस्तान के पास फूस से बनी तीन झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सूचना मिलते ही बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे मय फोर्स एवं फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे झोपड़ियां नन्हेंलाल, शंकरलाल, और श्रीपाल की थीं, इन झोपड़ियों में गोपालन किया जा रहा था।
आग की लपटों से आसपास की जगहें भी प्रभावित हो सकती थीं, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए करीब 10 बंधे हुए पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि, इस हादसे में 2 गाय और 1 बछड़ा आग में जलकर मर गए। आग के कारण झोपड़ियों में रखा चारा, मशीन, मोटर, 2 मोटरसाइकिल, और 1 टेंपो सहित अन्य कीमती सामान भी जलकर राख हो गया।
घटनास्थल पर तुरंत फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग के अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी मृत गायों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में है और लोगों से बयान लिए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है, और नुकसान का आकलन करने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें