नवाबगंज में रिश्तों का कत्ल: शराबी बेटे ने बाप की गला रेतकर हत्या की, मां भी घायल
बरेली। जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक शराबी बेटे ने घरेलू विवाद के दौरान अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। दरांती से गला रेतकर पिता को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि बीच-बचाव में आई मां पर भी हमला कर घायल कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पत्नी से विवाद कर रहा था आरोपी, पिता ने बचाने की कोशिश की
घटना शुक्रवार रात नवाबगंज क्षेत्र के मझरा इनायतपुर गांव की है। आरोपी छत्रपाल शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था। इसी दौरान 70 वर्षीय पिता लालाराम बहू को बचाने पहुंचे तो छत्रपाल ने उन पर ही दरांती से ताबड़तोड़ वार कर दिए। गला रेतने से मौके पर ही लालाराम की मौत हो गई। वहीं, बीच-बचाव में आई मां पर भी हमला कर दिया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
गांव वालों ने दबोचा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वारदात के बाद छत्रपाल मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन शोरगुल सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तहरीर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बहू को मायके से समझा-बुझाकर लाए थे लालाराम
परिवार में लंबे समय से कलह चल रही थी। छत्रपाल की पत्नी आए दिन होने वाली मारपीट से परेशान होकर मायके चली गई थी। पिता लालाराम ने अपनी जिम्मेदारी पर बहू को सुलह कराकर ससुराल वापस बुलाया था। लेकिन बेटा अपनी आदतों से बाज नहीं आया और झगड़े के दौरान ही पिता का कत्ल कर दिया।
पहली पत्नी की भी संदिग्ध मौत, पुराने बर्ताव पर सवाल
गांव में चर्चा है कि छत्रपाल की यह दूसरी शादी थी। करीब दस साल पहले उसकी पहली पत्नी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। लोगों का कहना है कि वह तब भी अक्सर घरेलू विवाद करता था। छत्रपाल के दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी। मृतक लालाराम के कुल चार बेटे हैं, जिनमें छत्रपाल तीसरे नंबर का है।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
सीओ नवाबगंज हर्ष मोदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें