विपिन गुप्ता गैंग पर पुलिस का शिकंजा: 9 सदस्य चिह्नित, गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, कुर्की की तैयारी
बरेली। जिले में संगठित अपराध के जाल को तोड़ने की दिशा में बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना किला पुलिस ने कुख्यात विपिन गुप्ता गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गैंग के सरगना विपिन गुप्ता सहित 9 सक्रिय सदस्यों को चिह्नित कर उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम 1986 की धारा 2(ख)(i) व 3(1) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इनकी चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की तैयारी में जुट गई है।
हत्या, लूट, धोखाधड़ी समेत संगीन अपराधों में लिप्त था गैंग
थाना किला, प्रेमनगर, बारादरी, इज़्ज़तनगर और कोतवाली समेत विभिन्न थानों में दर्जनों गंभीर मामलों में संलिप्त रहे इस गैंग के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, कूट रचना, धोखाधड़ी, लूट, बलवा व अवैध उगाही जैसे आरोप दर्ज हैं। गैंग का मुख्य सरगना विपिन गुप्ता मलूकपुर निवासी है, जो खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा।
दरोगा के बेटे की हत्या से जुड़े तार, जांच में गैंग की भूमिका संदिग्ध
बीते जुलाई में नवादा शेखान निवासी 22 वर्षीय अमन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव जीएन सिटी कॉलोनी स्थित नाले में मिला था। अमन के पिता सुनील शाहजहांपुर में दरोगा हैं। माँ शोभा ने हत्या का आरोप विपिन गुप्ता के मलूकपुर स्थित कार्यालय पर लगाया था। पुलिस इस मामले में भी गैंग की संलिप्तता की गहराई से जांच कर रही है।
इन 9 सदस्यों पर हुई गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई:
- विपिन गुप्ता – निवासी मलूकपुर
- नीरज गुप्ता – निवासी इन्द्रानगर, थाना इज़्ज़तनगर
- अतुल गुप्ता – निवासी शिवाजी नगर, थाना प्रेमनगर
- ऋषभ गुप्ता – निवासी सुभाष नगर, थाना किला
- विशाल उर्फ झल्लू – निवासी किला मोहल्ला
- लव गुप्ता – निवासी संजयनगर, थाना बारादरी
- कृष्णा गुप्ता – निवासी मलूकपुर, थाना किला
- योगेश गुप्ता – निवासी गुलजार नगर, थाना कोतवाली
- रोहित गुप्ता – निवासी थाना किला क्षेत्र
गैंग के खिलाफ ठोस सबूत, एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज है आपराधिक इतिहास
थाना किला प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सभी अभियुक्तों के आपराधिक रेकॉर्ड की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। जिला मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त कर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। सभी अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास एनसीआरबी पोर्टल पर दर्ज है, जो उनकी गैंग में सक्रियता की पुष्टि करता है।
संपत्ति कुर्की की तैयारी, आमजन में राहत की लहर
पुलिस अब विपिन गुप्ता गैंग की संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया में है। यह कार्रवाई जल्द ही अमल में लाई जाएगी। शहरवासियों ने इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी।
एक टिप्पणी भेजें