सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद: युवक पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
बरेली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट को लेकर बरेली में तनाव का माहौल बन गया है। 'जय श्री राम' के संदर्भ में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक इंस्टाग्राम यूजर @neeraj_kumar.568 के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है।
स्थानीय लोगों ने उक्त टिप्पणी को धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए कड़ा विरोध जताया और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए इज्जतनगर थाने के उपनिरीक्षक शिव कुमार मिश्रा ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। इस धारा के अंतर्गत धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने जैसे अपराधों पर दंड का प्रावधान है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सोशल मीडिया पर आरोपी की अन्य गतिविधियों की भी गहन जांच की जा रही है। यदि भविष्य में अन्य आपत्तिजनक सामग्री सामने आती है, तो अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।
एक टिप्पणी भेजें