News Breaking
Live
wb_sunny Jul, 14 2025

आग से बचाव की सीखी तकनीकें, जिला अस्पताल में अग्निशमन विभाग ने दिया लाइव प्रशिक्षण

आग से बचाव की सीखी तकनीकें, जिला अस्पताल में अग्निशमन विभाग ने दिया लाइव प्रशिक्षण




बरेली।
महाराणा प्रताप जिला चिकित्सालय में आज कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब अस्पताल परिसर में अचानक आग जलाई गई — लेकिन डरने की नहीं, समझने की ज़रूरत थी। यह दृश्य था अग्निशमन सेवा सप्ताह के तीसरे दिन आयोजित विशेष प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का।

अग्निशमन विभाग बरेली की टीम, अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में अस्पताल पहुँची और उन्होंने स्टाफ को आग से बचाव के उपाय न केवल समझाए, बल्कि फायर एक्सटिंग्यूशर चलवाकर प्रैक्टिकल डेमो भी करवाया।

कार्यक्रम में बताया गया कि आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय किस तरह से शांतिपूर्वक और सुरक्षित ढंग से आग पर काबू पाया जा सकता है। घरों, दफ्तरों, अस्पतालों और होटलों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के क्या उपाय जरूरी हैं, इस पर विस्तार से जानकारी दी गई।

अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मंडलीय चिकित्साधिकारी की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी गंभीरता प्रदान की।

अंत में, सभी उपस्थित लोगों को पंपलेट्स वितरित किए गए, जिनमें आग से संबंधित सावधानियों और आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई थी। इस आयोजन में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया और सभी ने माना कि यह प्रशिक्षण उनके लिए बेहद उपयोगी रहा।

सामान्यतः हम आग लगने की घटनाओं को केवल टीवी पर देखते हैं, लेकिन जब ऐसी जानकारी जमीन पर दी जाती है और लोग खुद हाथ में अग्निशमन यंत्र लेकर अभ्यास करते हैं तभी असली जागरूकता पैदा होती है।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें