बरेली में गैंगरेप और गोलीकांड की कहानी निकली फर्जी,कोर्ट केस से बचने के लिए महिला ने खुद ही रची सनसनीखेज साजिश
डॉक्टर और वार्डबॉय की मदद से शरीर में प्लांट करवाई गोली, पुलिस ने किया पर्दाफाश
बरेली। थाना कोतवाली पुलिस ने एक चौंकाने वाली साजिश का खुलासा करते हुए गैंगरेप और गोलीकांड की फर्जी कहानी का पर्दाफाश किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला ने कोर्ट में चल रहे मुकदमे से बचने के लिए खुद अपने शरीर में गोली प्लांट कराई और फिर गैंगरेप व फायरिंग की झूठी कहानी गढ़ दी। इस साजिश में जिला अस्पताल का वार्डबॉय और एक डॉक्टर भी शामिल मिले हैं।
थाना कोतवाली क्षेत्र के वीर सावरकर नगर रोड निवासी सोनू उर्फ शमोली कौशिक ने 29 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना दी थी कि पांच अज्ञात लोगों ने उसके साथ गैंगरेप कर गोली मार दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता की तहरीर पर थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 139/2025 धारा 140(1)/70(1)/309(4)/109 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस जांच में खुला राज
मामले की गहन जांच में पुलिस को महिला की कहानी संदिग्ध लगी। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई और मेडिकल रिपोर्ट की गहनता से जांच की । जांच में साफ हो गया कि महिला के शरीर में गोली की चोट फायरिंग से नहीं बल्कि किसी और तरीके से आई है। सख्ती से पूछताछ में महिला ने पूरी साजिश कबूल कर ली।
इस तरह रची गई साजिश
कोर्ट में चल रहे पुराने गैंगरेप केस से बचने के लिए महिला ने यह प्लान बनाया। जिला अस्पताल के वार्डबॉय रोहताश से संपर्क किया। रोहताश ने उसे 32 बोर की गोली व दो खोखा कारतूस उपलब्ध कराए। इसके बाद डॉक्टर शराफत खां ने 2500 रुपये लेकर महिला के शरीर में गोली प्लांट कर दी। फिर महिला ने पुलिस को गैंगरेप और गोली मारने की झूठी सूचना दे दी।
महिला पहले भी फर्जी केस कर चुकी है दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला वर्ष 2022 में भी उमेश गौतम पर गैंगरेप का फर्जी केस दर्ज करा चुकी है, जिसकी अगली सुनवाई 25 अप्रैल 2025 को होनी है।
पुलिस ने जुटाए अहम साक्ष्य
महिला के शरीर से निकाली गई 32 बोर की गोली,32 बोर का एक खोखा कारतूस,महिला के खून लगे कपड़े,घटनास्थल से बरामद एक जोड़ी चप्पल बरामद की है। खुलासे में पुलिस टीम की अहम भूमिका
पुलिस का बयान
"पूरी साजिश का पर्दाफाश कर लिया गया है। इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।–––"मानुष,एसपी सिटी
एक टिप्पणी भेजें