मामूली कहासुनी बनी मौत की वजह,जलालनगर में अधेड़ की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, गांव में सनसनी
चार मासूमों से छिन गया पिता का साया, आरोपी फरार
बरेली। थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव जलालनगर में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने एक अधेड़ की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
क्या है पूरा मामला
गांव जलालनगर निवासी उम्मेद खान (55) रविवार शाम अपनी दुकान से सामान लेकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तसव्वर खान ने उम्मेद खान को रोक लिया और कहा — "तू मेरी तरफ देखकर क्यों हंस रहा है?" इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि तसव्वर खान ने अपने भाई रईस और आमिर के साथ मिलकर उम्मेद खान पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बुरी तरह घायल उम्मेद खान को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
उम्मेद खान खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी मौत से पत्नी फरहाना और चार मासूम बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है।
पुलिस जुटी जांच में
घटना की सूचना पर थाना विशारतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।
एसएचओ विशारतगंज का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें