परीक्षा छूटने से डिप्रेशन में आया 12वीं का छात्र, फांसी लगाकर जान दी
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सनसिटी नॉर्थ सिटी कॉलोनी में 12वीं के एक छात्र ने परीक्षा छूट जाने के तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवम (17 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
इलाज के बावजूद नहीं निकल सका तनाव से बाहर
जानकारी के मुताबिक, शिवम 12वीं कक्षा का छात्र था। हाल ही में उसकी परीक्षा छूट गई थी, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चला गया था। परिजनों ने बताया कि उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भी दिखाया गया, लेकिन मानसिक तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा था।
कमरे में बंद होकर उठाया खौफनाक कदम
बुधवार देर शाम शिवम अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह चादर के सहारे फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इकलौते बेटे की मौत से टूटा परिवार
मृतक शिवम के पिता सुरेंद्र कुमार एयरपोर्ट से सेवानिवृत्त हैं और फिलहाल एक बैंक में कार्यरत हैं। शिवम अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की मौत से मां-बाप की हालत खराब है। मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें