नकली एक्सपायरी डेट के स्टीकर लगाकर बिक रहे थे नकली कॉस्मेटिक और एलोपैथिक प्रोडक्ट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
नामी कंपनियों के ब्रांड और एक्सपायरी डेट के नकली स्टीकर लगाकर खुलेआम बेचा जा रहा था घटिया माल, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली कॉस्मेटिक और एलोपैथिक प्रोडक्ट बनाने और बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नामी कम्पनियों के प्रोडक्ट्स, नकली एक्सपायरी डेट वाले स्टीकर, लेबलिंग मशीन, प्रिंटर, पैकिंग सामग्री सहित अन्य सामान बरामद किया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी करन साहनी पुत्र सुनील सहानी निवासी आवास विकास कालोनी सीतापुर थाना कोतवाली शहर जनपद सीतापुर हालपता- गाधी नगर थाना प्रेमनगर जनपद बरेली नकली एक्सपायरी डेट के स्टीकर लगाकर पुराने और घटिया माल को नया बताकर बाजार में सप्लाई करता था। आरोपी ग्राहकों को भ्रमित कर अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था।
आरोपी के पास से कई नामी कम्पनियों के नकली लेबल, स्टीकर, डिब्बे और एक्सपायरी डेट छापने वाले उपकरण मिले हैं। आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 316(5), 420, ट्रेडमार्क एक्ट, कॉपीराइट एक्ट और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें