बरेली कॉलेज में छात्रा ने खाया ज़हर, एंबुलेंस और पुलिस सूचना में देरी से हड़कंप
बरेली। शहर के प्रतिष्ठित बरेली कॉलेज में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीएससी बायोटेक की एक छात्रा ने कॉलेज परिसर में ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पारिवारिक तनाव में चल रही छात्रा ने बायोटेक विभाग के पीछे जाकर ज़हर खा लिया।
छात्रा मीरगंज थाना क्षेत्र की निवासी है और कॉलेज में बीएससी बायोटेक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, छात्रा का अपने भाई से किसी पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे वह मानसिक तनाव में थी।
साथियों ने दी सूचना, प्रॉक्टोरियल टीम मौके पर पहुंची
घटना के बाद छात्रा की सहेलियों ने कॉलेज प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।
एक घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस, पुलिस को भी नहीं दी गई जानकारी
घटना के बाद लगभग एक घंटा बीत गया, लेकिन न तो सरकारी एंबुलेंस मौके पर पहुंची और न ही कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस दौरान छात्रा की हालत बिगड़ती जा रही थी और छात्र-छात्राओं में बेचैनी का माहौल था।
इंस्पेक्टर पहुंचे मौके पर, लगाई फटकार
जब इस मामले की जानकारी थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे को मिली, तो वे तत्काल फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचे। मौके पर पहुँचकर उन्होंने कॉलेज प्रशासन को देरी और सूचना न देने के लिए कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद ही एंबुलेंस आई और छात्रा को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थिति अब स्थिर, चिकित्सकीय निगरानी जारी
फिलहाल छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टरों की निगरानी में उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना ने न केवल आपात सेवाओं की सुस्ती को उजागर किया, बल्कि कॉलेज प्रबंधन की सूचना देने में लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि समय रहते पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी जाती, तो छात्रा की जान को लेकर जोखिम और कम हो सकता था।
एक टिप्पणी भेजें