मोबाइल से 'सट्टा सम्राट चाणक्य' का खेल खत्म,इज्जतनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मौके से गिरफ्तार
बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने मोबाइल के जरिए करोड़ों रुपये के सट्टे के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक सट्टेबाज को रंगे हाथ दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी खुद को 'चाणक्य' के नाम से मशहूर बताता था और मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाकर मोटी रकम कमा रहा था।
मुखबिर की सूचना से खुला राज
इज्जतनगर थाना पुलिस गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि वसंत विहार चौराहे के पास रेलवे पुल के नीचे एक युवक मोबाइल फोन से सट्टा खिला रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा।
'चाणक्य' निकला मोहल्ला हंस नगर का अमन
पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन उर्फ राजन उर्फ चाणक्य पुत्र राकेश निवासी मोहल्ला हंस नगर, इज्जतनगर बरेली के रूप में हुई है।
मोबाइल से चलता था सट्टे का पूरा नेटवर्क
तलाशी में आरोपी के पास से वीवो Y-20 मोबाइल, ₹840 नगद और सट्टे की एंट्री से जुड़ी जानकारियां बरामद हुईं। मोबाइल की जांच में कई मोबाइल नंबरों पर सट्टे की एंट्री, रेट व लेनदेन का पूरा हिसाब-किताब मिला।
व्हाट्सएप चैट में भी सट्टा कारोबार से जुड़े अहम सुराग मिले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि अमन उर्फ चाणक्य मोबाइल से बड़े पैमाने पर सट्टा खेलवाता था।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बरामद मोबाइल व नगदी को सील कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें