News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

जीआरपी बरेली द्वारा चलती ट्रेन में छूटी पांच माह की बच्ची को सकुशल मां से मिलवाया गया

जीआरपी बरेली द्वारा चलती ट्रेन में छूटी पांच माह की बच्ची को सकुशल मां से मिलवाया गया


बरेली।
जननायक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15211) में यात्रा कर रही एक महिला यात्री की पांच माह की बच्ची ट्रेन में छूट गई थी, जिसे जीआरपी बरेली ने तत्परता दिखाते हुए सकुशल बरामद कर उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।

कुशीनगर जनपद के थाना बिशनपुर अन्तर्गत ग्राम शाहपुर खलापट्टी निवासी खातून बेगम अपने पिता व पांच माह की बच्ची के साथ जननायक एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थीं। दोपहर 2:05 बजे ट्रेन तकनीकी कारणों से बरेली कैंट स्टेशन पर रुकी। भ्रमवश खातून बेगम व उनके पिता यह समझकर ट्रेन से उतर गए कि यह बरेली जंक्शन है। इसी आपाधापी में उनकी बच्ची कोच में ही रह गई।

इस बाबत सूचना मिलते ही जीआरपी बरेली सक्रिय हुई। निरीक्षक परवेज अली खान के नेतृत्व में टीम ने ट्रेन के बरेली जंक्शन (प्लेटफॉर्म संख्या 2) पर पहुंचने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सुरक्षित बरामद किया और उसकी मां खातून बेगम के सुपुर्द कर दिया। जीआरपी बरेली द्वारा दिखाई गई तत्परता एवं मानवीय संवेदनशीलता की यात्रियों व आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें