Bareilly: गांव में शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने किया लाठी-डंडे लेकर विरोध-प्रदर्शन
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव चितौली में शराब की दुकान खुलने के विरोध में मंगलवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान के सामने लाठी-डंडे लेकर बैठी महिलाओं को समझाने प्रयास किया। आबकारी टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन महिलाएं विरोध पर अड़ी रहीं। गांव चितौली में मंगलवार को महिलाओं ने नई जगह पुल के पास खोली जा रही शराब की दुकान का विरोध किया। जैसे ही शराब दुकान में माल आने की सूचना मिली तो महिलाएं दुकान के सामने लाठी डंडे लेकर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको समझाने का प्रयास किया।
पुलिस की सूचना पर शाम को आबकारी टीम पहुंची। आबकारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने महिलाओं को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं विरोध पर अड़ी रहीं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शराब की दुकान गांव के बाहर थी। इस बार आबादी के बहुत करीब खोली जा रही है।
बताया कि अधिकतर पुरुषों को शराब की लत गई है, जिससे कई परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। शराब पीने के बाद घर आकर पुरुष लोग पत्नी बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लिए शराब की दुकान स्वीकृत हुई है, जिसका महिलाएं विरोध कर रही हैं। दुकान खोलने की जिम्मेदारी ठेकेदार की है।
एक टिप्पणी भेजें