News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

बरेली: अफीम, गांजा और नशीली गोलियों के जाल में फंसे दो बड़े तस्कर, 60 लाख से ज्यादा का माल बरामद

बरेली: अफीम, गांजा और नशीली गोलियों के जाल में फंसे दो बड़े तस्कर, 60 लाख से ज्यादा का माल बरामद


बरेली।
नशे के खिलाफ बरेली पुलिस की मुहिम को जबरदस्त कामयाबी मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम, गांजा और नशीली दवाओं की भारी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों तस्करों के पास से करीब 60 लाख रुपये से ज्यादा का नशे का सामान बरामद हुआ है।

भमोरा पुलिस की सबसे बड़ी कामयाबी - अफीम तस्कर गिरफ्तार

थाना भमोरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चंदौआ रोड पर एक नवनिर्मित मकान में अफीम का बड़ा स्टॉक छिपाकर रखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश देकर तस्कर रामपाल पुत्र बाबूलाल निवासी चंदौआ को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से  2 किलो 510 ग्राम अफीम,112 ग्राम सफेद पाउडर, 189 नशीले कैप्सूल,भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कीं।

पुलिस के मुताबिक बरामद सामान की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। आरोपी रामपाल पूर्व में भी वर्ष 2022 में अफीम तस्करी में जेल जा चुका है।

भोजीपुरा में गांजा तस्कर परवेज पकड़ा गया

दूसरी कार्रवाई थाना भोजीपुरा पुलिस ने की। पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी ग्राम भूड़ा अंडरपास के पास एक संदिग्ध युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम परवेज पुत्र बादशाह निवासी उदयपुर बन्नोजान बताया।

तलाशी लेने पर उसके बैग से  10 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी परवेज ने बताया कि वह झारखंड से गांजा लाकर बरेली में आजम और शराफत नामक तस्करों के साथ मिलकर बेचने वाला था।

क्षेत्राधिकारी हाईवे  बोले- नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा

इस पूरे ऑपरेशन में क्षेत्राधिकार हाईवे निलेश मिश्रा की अहम भूमिका रही। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें