News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

छह माह की गर्भवती बहू को पीट-पीटकर बोला - "काली है... कद में छोटी है... 5 लाख रुपये ला वरना जान से मार देंगे"

छह माह की गर्भवती बहू को पीट-पीटकर बोला - "काली है... कद में छोटी है... 5 लाख रुपये ला वरना जान से मार देंगे"


बरेली।
जिले में दहेज के लिए प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के बिलउआ गांव का है, जहां ससुराल वालों ने एक छह माह की गर्भवती बहू को न सिर्फ जातिसूचक और रंग-रूप पर भद्दी टिप्पणियां कीं, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

शादी में दिया था मोटरसाइकिल व एक लाख रुपये नकद

पीड़िता निर्मला की शादी 30 जून 2024 को देव प्रकाश निवासी बबूलपुर, थाना फरीदपुर से हुई थी। लड़की के पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में एक लाख रुपये नकद, मोटरसाइकिल, फ्रिज, कूलर, सोने की अंगूठी, चैन सहित अन्य घरेलू सामान दिया था।

ताने दिए - "काली है, कद में भी छोटी है"

शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले निर्मला को ताने मारने लगे। आरोप है कि पति देव प्रकाश, ससुर पप्पू, सास पुष्पा, चाचा ससुर सुरेश, अजय, ननद नन्हीं और ददिया सास उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। कहा गया - "तू काली है... ऊपर से देव प्रकाश से कद में भी छोटी है... 5 लाख रुपये लेकर आ, वरना तुझे जान से मार देंगे।"

6 माह की गर्भवती निर्मला को बुरी तरह पीटा

घटना 25 मार्च 2025 की है। निर्मला का आरोप है कि सभी आरोपियों ने उसे घर में बंद कर बेरहमी से पीटा। गंदी-गंदी गालियां दीं और गंभीर धमकियां दीं। पिटाई से निर्मला की हालत बिगड़ गई, उसे उल्टियां होने लगीं और वह बेहोश हो गई।

पिता ने पहुंचकर बचाई बेटी की जान

सूचना मिलने पर पीड़िता के पिता और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह निर्मला को गंभीर हालत में वहां से बचाकर लाए। उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया गया।

महिला थाने में मुकदमा दर्ज

इलाज के चलते रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई। बाद में पीड़िता ने महिला थाने में तहरीर देकर ससुराल वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें