मीरगंज में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई,अवैध रूप से गेहूं खरीद रहे आढ़तियों पर छापा, 252 क्विंटल गेहूं बरामद, हजारों का जुर्माना
बरेली। मीरगंज तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से गेहूं खरीदने वाले आढ़तियों और व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने रैयानगला गांव में छापेमारी कर 252 क्विंटल गेहूं बरामद किया है।
एसडीएम तृप्ति गुप्ता को सूचना मिली थी कि रैयानगला गांव में कुछ व्यापारी बिना लाइसेंस के काश्तकारों से गेहूं की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर छापा मारा।
दो आढ़ती पकड़े गए
छापेमारी के दौरान रामशंकर पांडेय के पास से 112 क्विंटल और अनीस हुसैन के पास से 140 क्विंटल गेहूं बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों व्यापारी वैध लाइसेंस नहीं दिखा सके।
वसूला गया भारी जुर्माना
रामशंकर पांडेय से ₹45,276
अनीस हुसैन से ₹56,595
(मंडी शुल्क + शमन शुल्क)
दोनों से कुल ₹1,01,871 का जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में बिना लाइसेंस के गेहूं न खरीदने की सख्त चेतावनी दी गई।
एसडीएम ने कही ये बात
"बिना लाइसेंस के किसी भी व्यक्ति द्वारा अनाज की खरीद-फरोख्त नहीं की जा सकती। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।"– तृप्ति गुप्ता, एसडीएम मीरगंज
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
एएमओ मीरगंज सुभाष चंद्र, समिति सदस्य सुमित गंगवार
रजनी सिंह आदि टीम में शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें