बरेली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल एसएसपी अनुराग आर्य ने एक साथ 39 दरोगाओं के किए तबादले, मचा हड़कंप
बरेली। जनपद में कानून व्यवस्था को और मजबूत व चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 39 उपनिरीक्षकों (SI) के तबादले कर दिए। अचानक हुए इस बड़े फेरबदल से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था मजबूत करने की रणनीति
एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ शब्दों में कहा है कि पुलिसिंग में सुधार, अपराध नियंत्रण और जनता को त्वरित न्याय देने के लिए यह तबादले जरूरी थे। इसका मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है।
जानिए कौन दरोगा कहां से कहां पहुंचा?
करगैना चौकी प्रभारी चंद्रवीर को डेलापीर चौकी, प्रेमनगर भेजा गया।
डेलापीर चौकी प्रभारी जुगमेंद्र बालियान को सराय चौकी, किला भेजा गया।
सराय चौकी प्रभारी राहुल सिंह को करगैना चौकी, सुभाष नगर की जिम्मेदारी दी गई।
किला चौकी प्रभारी पंकज कुमार को कस्बा मीरगंज चौकी भेजा गया।
अशरफ छावनी चौकी प्रभारी मनोज कुमार को किला चौकी में तैनात किया गया।
रिजर्व पुलिस लाइन से राजेंद्र कुमार को अशरफ छावनी चौकी का प्रभारी बनाया गया।
मणिनाथ चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार राठी को रिछा चौकी, देवरनिया भेजा गया।
बहेड़ी के दरोगा सनी चौधरी को जगतपुर चौकी, बारादरी में तैनात किया गया।
रंगमग नगर चौकी प्रभारी विजयपाल सिंह को कस्बा बहेड़ी चौकी भेजा गया।
कैंट थाना के दरोगा नरेंद्र शर्मा को रामगंगानगर चौकी प्रभारी बनाया गया।
बैरियर-1 चौकी प्रभारी संजय सिंह को अहलादपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया।
सेथल चौकी के रविंद्र सिंह राणा को बैरियर-1 चौकी प्रभारी बनाया गया।
फरीदपुर के सतेंद्र सिंह चौहान को सेथल चौकी, हाफिजगंज भेजा गया।
रिजर्व लाइन से रामपाल सिंह को फरीदपुर थाना भेजा गया।
बाकी अन्य दरोगाओं को भी विभिन्न स्थानों पर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
पुलिस विभाग में हलचल, जनता में उम्मीद
एसएसपी अनुराग आर्य की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में खलबली है, तो वहीं आम जनता को उम्मीद है कि अब पुलिसिंग व्यवस्था और अधिक मजबूत व सक्रिय नजर आएगी। नई पोस्टिंग के बाद दरोगाओं की कार्यशैली और जवाबदेही भी देखने लायक होगी।
एसएसपी ने दिया सख्त संदेश
एसएसपी अनुराग आर्य ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि जनता के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर अधिकारी से बेहतर कार्यप्रणाली की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें