News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

ओवरहेड टैंक को देखने पहुंची एसडीएम, पिलर का टूटकर गिर रहा था मलवा

ओवरहेड टैंक को देखने पहुंची एसडीएम, पिलर का टूटकर गिर रहा था मलवा


बरेली(मीरगंज)।
जल जीवन मिशन में सुजातपुर और बलूपुरा गांवों को पेयजल की आपूर्ति को ओवरहेड टैंक बना है। टैंक के बीच के पिलर में फाल्ट से पिलर का मलवा टूटकर गिर रहा है। निर्माण एजेंसी ने खतरे को देखते हुए ओवरहेड टैंक परिसर की ओर जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया है। जल जीवन मिशन में सुजातपुर एवं बलूपुरा गांवों के हर घर जल पहुंचने को सुजातपुर गांव में 350 किलोलीटर का ओवरहेड टैंक बना है। ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण बरेली ने 3 फरवरी 2023 को शुरू कराया। एजेंसी एनसीसी लिमिटेड इसका निर्माण कर रही है। ओवरहेड टैंक तैयार हो गया है। टैंक और पाइप लाइन की टेस्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि गत दिनों ओवरहेड टैंक के बीच वाले पिलर में फाल्ट आ गया।

पिलर के लिंटर से जुड़े हिस्सा दो तीन दिनों से गिर रहा है। ओवरहेड टैंक के मलबा का टुकड़ा गिरने की जानकारी पर प्रधान पति फिरोज अहमद को दी, प्रधान पति और पूर्व प्रधान मौके पर पहुंचे। प्रधान ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को सूचना दी। पिलर का मलवा टूट टूटकर गिरने से टैंक के लिए खतरा पैदा हो गया है। टैंक से दोनों गांवों के घरों में जल पहुंचेगा। दोनों गांवों की आबादी 6 हज़ार क़रीब है।

प्रधान फिरोज अहमद ने बताया कि दो साल से ओवरहेड टैंक बन रहा है। रविवार सुबह लोगों ने बीच वाले पिलर का मलबा गिरने की सूचना दी। मैं मौके पर पहुंचा। बीच वाले पिलर के ऊपरी हिस्से से मलबे का टुकड़े गिर रहे हैं। मेरे सामने भी कुछ टुकड़े गिरे। लिंटर में दरारें हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मलबा गिरने से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

सोमवार को मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता गांव सुजातपुर पहुंची और उन्होंने ओवरहेड टैंक को देखा बताया मुझे जानकारी मिली कि सुजातपुर गांव में बन रहा ओवरहेड टैंक के पिलर का कुछ हिस्सा टूट कर गिर रहा है मलवा इसकी जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें