डीएम ने की राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक, मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025 पर हुई विस्तृत चर्चा
बरेली। आज जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूची के निरंतर पुनरीक्षण-2025 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जहां मतदाता सूची संशोधन, नए जोड़े गए एवं विलोपित मतदाताओं की संख्या सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची को पूरी तरह शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उन्होंने राजनीतिक दलों से प्राप्त सुझावों और फीडबैक को भी गंभीरता से लेते हुए आवश्यक सुधार करने पर जोर दिया।
डीएम ने कहा कि स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूची की सटीकता अत्यंत आवश्यक है, इसलिए सभी संबंधित विभाग पूरी निष्ठा से कार्य करें। राजनीतिक दलों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में अपने सहयोग का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें