बरेली में दहेज विवाद बना खूनी संघर्ष, पिता की हत्या के तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां नमाज पढ़कर लौट रहे पिता-पुत्र पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हमले में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य अभी फरार हैं।
दहेज विवाद बना खूनी संघर्ष की वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड की जड़ में दहेज विवाद था। आरोपी पक्ष की बहन की शादी जाहिद अली से हुई थी, लेकिन शादी के बाद ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी को लेकर दोनों परिवारों में तनाव बढ़ता गया, जो 14 मार्च की शाम हिंसा में बदल गया।
झुमका तिराहे से तीन आरोपी गिरफ्तार, छुरी और डंडे बरामद
हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 मार्च को झुमका तिराहे के पास बिल्वा बाईपास रोड से तीन आरोपियों—मुनाजिर, आजम और नाजिम—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई एक छुरी और दो डंडे भी बरामद कर लिए गए।
अब भी फरार हैं दो आरोपी
इस हत्याकांड में शामिल दबीर हुसैन और इकराम अभी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने कहा, "गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। फरार आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।"
एक टिप्पणी भेजें