युवती ने प्रेम के लिए अपनाया सनातन धर्म, घर छोड़ प्रेमी से की शादी
बरेली। आंवला थाना क्षेत्र के मनौना गांव की युवती उम्मे कुलसुम ने अपने प्रेमी राजेश से विवाह कर लिया। प्रेम संबंध के चलते परिवार की असहमति के बावजूद, कुलसुम ने सनातन धर्म अपना कर अपना नाम ममता रख लिया और राजेश के साथ शादी रचाई।
दोनों ने अगस्त्य मुनि आश्रम में पहुंचकर शादी के लिए अनुमति मांगी। आश्रम के महंत केके शंखधार ने कहा कि युवती बालिग है और उसने इसकी पुष्टि के लिए प्रमाण प्रस्तुत किया।
कुलसुम ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई, यह दावा करते हुए कि उसके परिवार ने उसे प्रताड़ित किया और जान का खतरा है। मंगलवार को पुलिस युवती के कोर्ट में बयान दर्ज करवा रही है।
एक टिप्पणी भेजें