दरवाजा तोड़कर घर में घुसे दबंग, अंधाधुंध फायरिंग से दहला गांव, कई लोग गंभीर रूप से घायल
बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव पहुंचा खुर्द में सोमवार देर रात दबंगों ने एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। हथियारों से लैस बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे घर के मुखिया समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, दबंगों ने बरपाया कहर
गांव पहुंचा खुर्द निवासी गुड़िया देवी ने बताया कि सोमवार (24 मार्च) की रात उनकी बेटी खुशी चौधरी का जन्मदिन मनाया जा रहा था। तभी पड़ोसी अमन रनधावा पुत्र चमन सिंह पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा और उनके पति जगवीर सिंह को जान से मारने की धमकी देने लगा। परिवार ने विवाद को टालने की कोशिश की, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ।रात करीब 1 बजे अमन रनधावा अपने परिजनों और करीब दर्जनभर अज्ञात लोगों के साथ हथियारों से लैस होकर घर में घुस आया।
दरवाजा तोड़ा, ताबड़तोड़ फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला
हमलावरों ने पहले घर का दरवाजा तोड़ा और फिर घर में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से परिवार के लोगों को बेरहमी से पीटा।
हमले में ये लोग गंभीर रूप से घायल हुए:
जगवीर सिंह (गंभीर चोटें),रिश्तेदार साधू सिंह (गांव करनपुर निवासी),सुरजीत सिंह (गांव हल्दी खुर्द निवासी) – तमंचे के छर्रे लगने से हालत नाजुक
फरार होने से पहले दी जान से मारने की धमकी
हमलावरों ने घर में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया और फिर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
हमलावरों के नाम,अमन रनधावा उसकी पत्नी अर्दू,चमन सिंह मेजर सिंह,भवन सिंह,अंकित सिंह,अंकित की पत्नी निधि अन्य अज्ञात बदमाश ने घटना को दिया अंजाम।इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें