News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेले में योजनाओं की झलक, लाभार्थियों को मिला लाभ

सेवा, सुरक्षा और सुशासन मेले में योजनाओं की झलक, लाभार्थियों को मिला लाभ


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया उद्घाटन, सरकारी योजनाओं का हुआ प्रचार-प्रसार

बरेली। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर बरेली के जीआईसी ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" मेले का आयोजन किया गया। पहले दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मेले का उद्घाटन किया और जनप्रतिनिधियों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए सरकारी योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया।

योजनाओं का प्रचार-प्रसार, स्टॉलों पर उमड़ी भीड़

सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए स्मार्ट सिटी, गन्ना विभाग, महिला सशक्तिकरण, यातायात पुलिस, ऊर्जा विभाग, कौशल विकास संस्थान सहित 100 से अधिक विभागों ने अपने स्टॉल लगाए।

भूपेंद्र चौधरी ने स्मार्ट सिटी परियोजना की प्रस्तुति देखी और गन्ना किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की गई। उनके द्वारा यातायात पुलिस के स्टॉल पर ओवर स्पीड चेकिंग की प्रक्रिया समझी गई। इस दौरान ऊर्जा विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कौशल विकास योजनाओं पर युवाओं को रोजगार से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई।

युवाओं को चेक और मेधावियों को टेबलेट वितरित

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मेले के दौरान युवा बेरोजगारों को चेक और मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए। उन्होंने कहा कि "डबल इंजन सरकार" प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ा रही है और युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भरता और किसानों को लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

योगी सरकार में सुरक्षा और विकास दोनों को प्राथमिकता

प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों में अराजकता के चलते महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में सुरक्षा की गारंटी के साथ ही युवाओं को रोजगार, गरीबों को आवास और किसानों को सहायता प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उत्तर प्रदेश को 22 घंटे बिजली मिल रही है, सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है, किसानों को सम्मान निधि और महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना और स्वनिधि योजना के माध्यम से गरीबों और छोटे व्यवसायियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है।

मौजूद रहे नेता और प्रशासनिक अधिकारी

कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे, जिनमें भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह ताक्य, विधायक संजीव अग्रवाल, डीसी वर्मा, श्याम विहारी लाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे। प्रशासनिक अधिकारियों में डीएम रविंद्र कुमार, एडीएम प्रूणिमा सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें