उत्तराखंड की मंत्री के रिश्तेदार पर इनाम घोषित, हत्या के प्रयास में फरार चार आरोपी पुलिस के निशाने पर
बरेली। उत्तराखंड सरकार में मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा किए गए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने चार फरार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की अब पूरी कोशिश है कि इन आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए।
घटना 8 दिसंबर की शाम की है, जब लखन राठौर अपनी स्कूटी से बाजार से सब्जी लेकर लौट रहे थे। तभी जोगीनवादा इलाके में घात लगाए बैठे पप्पू गिरधारी के भतीजे और उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। गाली-गलौज और मारपीट के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश भी की।
पीड़ित की पत्नी रीना सिंह ने बारादरी थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि चार अभी भी फरार हैं।
कौन-कौन हैं फरार आरोपी?
फरार आरोपियों की पहचान टिंकू राठौर, आकाश राठौर, विशाल उर्फ भूरा और अभिषेक के रूप में हुई है। ये सभी उत्तराखंड की एक मंत्री के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इन चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है और इनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई और जनता से अपील
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया है कि आरोपी चाहे किसी भी राजनीतिक या प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखते हों, कानून से बच नहीं सकते। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को भी इन आरोपियों के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
इस घटना के चलते पुलिस प्रशासन पर भी भारी दबाव बना हुआ है, क्योंकि इस मामले में उत्तराखंड की मंत्री के रिश्तेदारों का नाम आने से राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।
एक टिप्पणी भेजें