सिलिंडर फटने से चाउमीन के ठेले में लगी आग, बच्ची समेत चार लोग झुलसे
बरेली। मीरगंज में सोमवार शाम एक छोटा गैस सिलिंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया। चाउमीन के ठेले में लगी आग की चपेट में आकर एक बच्ची समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाके से इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने तीन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मोमोज खाते समय हुआ विस्फोट
मीरगंज के राजेंद्र नगर मोहल्ला निवासी रामप्रकाश रोज की तरह अपना चाउमीन का ठेला लगाए हुए थे। उसी दौरान 12 वर्षीय मीनाक्षी (पुत्री नन्हें) ठेले पर मोमोज खा रही थी। तभी अचानक ठेले पर रखा छोटा गैस सिलिंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे ठेले में आग लग गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आग ने रामप्रकाश, मीनाक्षी, 4 वर्षीय खुशी (पुत्री विनोद कुमार) और महेंद्र मूलचंद (निवासी करनपुर) को अपनी चपेट में ले लिया।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और झुलसे लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मीरगंज पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मीनाक्षी, खुशी और महेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अधिकारियों ने जाना हाल, जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम तृप्ति गुप्ता, सीओ अंजनी कुमार तिवारी और थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। अधिकारियों ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।
स्थानीय लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ठेलों पर इस्तेमाल होने वाले छोटे सिलिंडरों की जांच हो और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
एक टिप्पणी भेजें