News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया पत्रकारों का मान, बरेली में होली मिलन समारोह बना सौहार्द की मिसाल

पुलिस प्रशासन ने बढ़ाया पत्रकारों का मान, बरेली में होली मिलन समारोह बना सौहार्द की मिसाल


बरेली।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने रंगों की मस्ती और आपसी भाईचारे के साथ होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया। इस आयोजन में बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम और मुख्य अतिथि आईजी राकेश सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की और सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, नगर आयुक्त आईएएस संजीव कुमार मौर्य, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक, आईपीएस देवेंद्र कुमार,जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।

पुलिस प्रशासन ने की पहल, पत्रकारों को दिया सम्मान

होली मिलन समारोह में पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर समाज में सौहार्द और एकता का संदेश दिया। आईजी राकेश सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी भूमिका सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी समाज को सच्चाई से रूबरू कराते हैं, ऐसे में उनका यह आयोजन सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।

वहीं, एसएसपी अनुराग आर्य ने समारोह के दौरान पत्रकारों को सम्मानित किया और कहा कि पुलिस और मीडिया का रिश्ता समाज को सुदृढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार अपनी निष्पक्षता और निडरता से समाज के हर तबके की आवाज बनते हैं।

पत्रकारों ने दिखाया भाईचारे का रंग

कार्यक्रम की शुरुआत रंग-गुलाल से हुई, जहां पत्रकारों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। सभी ने मिलकर गीत-संगीत, हास्य-व्यंग्य और आपसी सौहार्द के इस आयोजन का आनंद लिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक गुप्ता (सिटिल) ने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है।

इस अवसर पर पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का सम्मान किया और उन्हें धन्यवाद दिया कि वे हर परिस्थिति में समाज की सुरक्षा और न्याय के लिए तत्पर रहते हैं।

बरेली मेयर और आईजी ने की सराहना

बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने पत्रकारों के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और इसका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और एकता को बढ़ावा मिलता है।

इस कार्यक्रम में पत्रकारों और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय और सौहार्द देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई दी और मिठाइयां बांटीं।

विशिष्ट अतिथि और शामिल अधिकारी:


इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख अधिकारी:

आईजी बरेली रेंज राकेश कुमारस,एसएसपी अनुराग आर्य

,नगर आयुक्त आईएएस संजीव कुमार मौर्य,जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, आरटीओ बरेली कमल गुप्ता

एआरटीओ मनोज कुमार,पॉल्यूशन कंट्रोल अधिकारी चंद्रेश जयसवाल,रजिस्ट्रार यादवेंद्र पाठक,शहर कप्तान मानुष पारीक

उपजा के अध्यक्ष पवन सक्सेना


पत्रकारों की भागीदारी: रंगारंग कार्यक्रम में कई प्रमुख पत्रकारों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. पवन सक्सेना, राकेश शर्मा, रंदीप सिंह, विकास साहनी, कृष्ण राज यादव, दीपक शर्मा, अनूप मिश्रा,मनवीर, रामविलास सक्सेना, कुमार विनय, मोनू पांडे, अरुण कुमार, धीरू यादव, मनोज गोस्वामी, शशांक राठौर, मयंक गुप्ता, अजय शर्मा, अयाज खान, प्रवीण कुमार, भागीरथ गोस्वामी, फिरोज खान, शम्स आलम, रफत आलम, मुकेश तिवारी, वीरेंद्र अटल, अरुण जयसवाल, अभिषेक कुमार, शरीक नवेद, गुलरेज खान सहित अन्य पत्रकार शामिल थे।


होली के रंगों में घुली पुलिस-प्रशासन और मीडिया की एकता


इस आयोजन ने न केवल पत्रकारों को आपस में जोड़ने का काम किया बल्कि समाज में एकता और सौहार्द का मजबूत संदेश भी दिया। पुलिस प्रशासन की भागीदारी ने यह साबित कर दिया कि मीडिया और पुलिस का रिश्ता समाज की बेहतरी के लिए बेहद अहम है।

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

एक टिप्पणी भेजें