बरेली में डबल मर्डर: चाचा-भतीजे को गोलियों से भूना, हत्यारे फायरिंग करते हुए फरार
बरेली। फरीदपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। दबंगों ने दिनदहाड़े चाचा-भतीजे पर गोलियों की बौछार कर दी और बेखौफ फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, जबकि गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
गुरुवार सुबह दौलत खां (55) और उनके भतीजे रईस खां (26) बाइक से अपने खेत में पहलेज की फसल की रखवाली करने जा रहे थे। जब वे बुखारा रोड पर स्थित निर्माणाधीन कॉलोनी के पास पहुंचे, तभी कई बाइकों पर सवार दबंगों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि दौलत खां और रईस खां कुछ समझ पाते, हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
चारों ओर गोलियों की गूंज सुनकर गांववाले मौके की ओर दौड़े, लेकिन तब तक हत्यारे गोलियां चलाते हुए फरार हो चुके थे। खून से लथपथ चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुरानी रंजिश बनी दो हत्याओं की वजह?
प्रारंभिक जांच में यह हत्या पुरानी दुश्मनी का नतीजा मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, साल 2018 में घारमपुर गांव के नन्हे मिस्त्री की हत्या कर दी गई थी, जिसमें दौलत खां को नामजद किया गया था। इस हत्या को लेकर दौलत खां और नन्हे मिस्त्री के परिवार के बीच रंजिश चली आ रही थी। आशंका है कि इसी दुश्मनी के चलते दौलत खां और उनके भतीजे को मौत के घाट उतारा गया।
गांव में दहशत और गुस्सा, पुलिस ने जांच तेज की
डबल मर्डर की खबर से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लियाहै।
एक टिप्पणी भेजें