बरेली: गैस लीकेज से मकान में विस्फोट, खिड़कियां-दरवाजे गिरे, एक घायल
बरेल। एजाजनगर गोटिया। शहर के एजाजनगर गोटिया इलाके में मंगलवार तड़के एक मकान में जोरदार विस्फोट हुआ। घटना का कारण गैस सिलेंडर से लीकेज बताया जा रहा है। धमाके से मकान की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए, जबकि मकान मालिक असलम (35) आंशिक रूप से झुलस गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कैसे हुआ विस्फोट?
स्थानीय निवासी अफसर हुसैन ने सुबह 5:20 बजे पुलिस को सूचना दी कि पड़ोस में रहने वाले असलम पुत्र खुर्शीद आलम के घर में विस्फोट हुआ है। जांच में सामने आया कि असलम ने सुबह 4:00 बजे शहरी खाने के बाद सिगरेट पीने के लिए माचिस जलाई, जिससे विस्फोट हो गया।
गैस भरने से बनी विस्फोटक स्थिति
फील्ड यूनिट की जांच में पता चला कि मकान में कुछ दिन पहले ही नया गैस सिलेंडर लाया गया था, लेकिन उसके रेगुलेटर में लीकेज थी। चूंकि मकान का पिछला हिस्सा एयरटाइट था, गैस कमरे में भर गई। जैसे ही माचिस जलाई गई, गैस ने आग पकड़ ली और तेज धमाके के साथ वैक्यूम रिलीज हुआ, जिससे दरवाजे और खिड़कियां गिर गईं।
पुलिस कर रही जांच, गैस कंपनी से भी मांगी गई रिपोर्ट
इस हादसे में असलम को हल्की चोटें आई हैं, जबकि अन्य परिजन सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके की जांच की और फील्ड यूनिट ने पूरे घर का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए। गैस सिलेंडर लीकेज को लेकर वैज्ञानिक विश्लेषण किया जा रहा है और संबंधित गैस कंपनी से भी रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें