Bareilly होली पर भाई ने भाई को मार डाला, कटार से सीने पर किए कई वार
शराब के नशे में रिश्तों का कत्ल, बरेली में बड़े भाई ने कर दी छोटे भाई की हत्या
बरेली। रंगों के त्योहार होली की खुशियां मातम में बदल गईं, जब शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में हुई, जहां हरविंदर सिंह (बड़ा भाई) ने अपनी ही कटार से गुरविंदर सिंह (छोटा भाई) के सीने पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ खून से रंगीन होली का दिन
घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब परिवार के लोग होली का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान किसी बात पर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हो गई। शराब के नशे में धुत हरविंदर सिंह आपा खो बैठा और अपनी ही कटार निकालकर छोटे भाई गुरविंदर के सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान गुरविंदर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चीख-पुकार सुनकर घरवाले और पड़ोसी दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। देखते ही देखते पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई और होली का माहौल मातम में बदल गया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही प्रेम नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बड़े भाई हरविंदर सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
होली की खुशियां मातम में बदलीं
इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार सदमे में है। जिस घर में कुछ देर पहले रंगों की बौछार हो रही थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। रिश्तों की यह खौफनाक दास्तान इस ओर इशारा करती है कि शराब का नशा कैसे इंसान की सोचने-समझने की शक्ति छीनकर उसे अपराधी बना सकता है।
पड़ोसियों ने क्या कहा?
मोहल्ले के लोगों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच पहले भी छोटे-मोटे झगड़े होते रहते थे, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि होली के दिन यह झगड़ा इतना भयानक रूप ले लेगा कि एक भाई की जान चली जाएगी और दूसरा सलाखों के पीछे पहुंच जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें