बरेली पुलिस लाइन में रंगों की मस्ती, पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली
बरेली। होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के बाद पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में जमकर रंगों की होली खेली और जश्न मनाया। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्या और एसपी सिटी मानुष परिक ने भी रंग-गुलाल उड़ाकर होली की खुशियों में शामिल हुए।
फिल्मी गानों पर झूमे पुलिस अधिकारी और जवान
रंगों की इस मस्ती भरी होली में पुलिसकर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ठुमके लगाए। फिल्मी गानों की धुन पर एसएसपी, एसपी सिटी और एसपी उत्तरी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और जवान थिरकते नजर आए। पुलिस लाइन का माहौल पूरी तरह होली के रंग में डूबा नजर आया।
सुरक्षा के बाद सुकून और जश्न
होली के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी बखूबी निभाई। त्योहार के सकुशल संपन्न होने के बाद जब पुलिस लाइन में होली खेली गई, तो माहौल पूरी तरह उमंग और उत्साह से भर गया।
रंग-बिरंगे गुलाल में सराबोर हुए पुलिसकर्मी
पुलिस अधिकारियों और जवानों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। एसएसपी और एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके साथ डांस किया और होली की खुशियों को दोगुना कर दिया।
इस खास मौके पर पुलिस परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ मिलकर "होली है!" के नारे लगाए और हंसी-खुशी इस रंगों के त्योहार का आनंद लिया।
एक टिप्पणी भेजें